उपायुक्त राय महिमापत रे ने लतरातू डैम का किया निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने लापुंग प्रखंड अंतर्गत लतरातू डैम का रविवार को निरीक्षण किया ।उपायुक्त ने डैम के पूरे कैचमेंट एरिया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान निरीक्षण के क्रम में डैम का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
साथ ही डैम में किसी तरह का अतिक्रमण न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का निदेश अंचल अधिकारी को दिया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी रोहित सिंह समेत प्रखण्ड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।