उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बाल गृह का किया औचक निरीक्षण

City Post Live
उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बाल गृह का  किया औचक निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि सोमवार को जेलहाता में स्थित बाल गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल गृह में रह रहे बच्चों से बातचीत की। उपायुक्त ने वहां की व्यवस्थाओं को जाना और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाल गृह के आसपास की झाडि़यों की सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही बाल गृह के टायलेट्स का नियमित सफाई सुनिश्चित कराने की बातें कही। उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन, मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। बच्चों की पढाई के लिए शिक्षक की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
Share This Article