उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना को लेकर दिए निर्देश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए एक अहम बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों को पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिए गए।
उन्होंने गोपनीय कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में कोविड-19 मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड तैयार करने के लिए सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया। साथ ही खेलगांव में असिम्प्टोमैटिक कोविड मरीजों को रखने के लिए आवश्यक तैयारियां करने को कहा। उपायुक्त ने कोविड केयर सेन्टर में बेड की व्यवस्था और मरीजों के लिए खानपान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, एसडीओ रांची, एसडीओ बुंडू, एसी नक्सल और एसीएमओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article