सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शिवहर जिले में भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने शिरकत किया. वहीं उनका कहना है कि, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. जो अपराध करता हैं, वह बच नहीं पाएगा.
वहीं इस बारे में डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि, सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं और कई घटनाओं का उद्भेदन भी कर रही हैं. वहीं कार्यसमिति की बैठक में नेताओ ने कहा कि बिहार की सरकार ने आत्मनिर्भर संकल्प और सात निश्चय पर पर काम करना शुरू कर दिया है. उन विषयों को लोगों तक ले जाने की बात हुई.
इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य के बारे में कहा कि, राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. पूरे शिवहर जिले वासियों का सहयोग के लिए कल से घर-घर जाकर लोगों का सहयोग लेंगे. उनके सहयोग को अयोध्या तक पहुंच जाएंगे. वहीं मंडल अध्यक्षों व शक्ति केंद्रों पर लगातार बैठक आयोजित करने की बात कहीं. वहीं संगठन को मजबूत करने का आव्हान भी किया हैं. दरअसल, सांसद रमा देवी के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चुडा के भोज का आयोजन किया गया.