बाबा मंदिर में भीड़ रोकने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाओ रोकथाम एवं इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्राया ऐसा देखा जा रहा है कि बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हो जा रही है । इस प्रकार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में यात्रियों की भीड़ एकत्रित ना हो तथा कोरोना संक्रमण के संभावित प्रसार की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप ग्रेट बैरियर लगाकर सिर्फ यात्रियों के आवागमन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने हेतु निम्नलिखित प्रकार से पालीवाल दंड अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तीन पारियों में की गई है।

प्रथम पाली पूर्वाहन 4 बजे से पूर्वाहन 9:30 बजे तक किया गया है साथी द्वितीय पाली 9 बजे से अपराहन 3 बजे तक किया गया है वही तृतीय पाली अपराहन 2:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया गया है। इसके अलावे सीता होटल, लक्ष्मी चौक, बीएन झा पथ, हिन्दी विद्यापीठ, जलसार मोड़ के समीप प्रथम पाली, दुतीय व तृतीय पाली में दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Share This Article