देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 67 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में 10 अधिकारी और 57 पुलिस के जवान हैं। एसपी ने सोमवार को बताया कि अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने के कारण इन्हें सस्पेंड किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मी श्रावणी मेला में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह तैनात थे। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।