देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने दी जिलेवासियों को नव वर्ष की बधाई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: देवघर के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिला वासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि सभी देवघर वासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह नव वर्ष सभी के परिवार, समाज में खूशियां, शांति और समृद्धि लाए। नव वर्ष 2019 के लिए जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था संधारण व सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। जिले के विभिन्न चैक चैराहों, पार्क एवं पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर के साथ-साथ 100 डायल कर भी तुरंत इमरजेंसी मदद भी ली जा सकती है। प्रत्येक चैक-चैराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर स्पीड ड्राइविंग एवं ड्रिंकिंग ड्राइविंग करने वाले वाहनों व चालकों की जांच भी की जा रही हैं। प्रत्येक पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े व पर्याप्त इंतजाम है। जिला प्रशासन द्वारा देवघर जिलावासियों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए स्पीडिंग कार अथवा ड्रिंकिंग ड्राइविंग का उपयोग ना करें। सभी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करें। नव वर्ष के अवसर पर खूशियां मनायें और खूशिया बाटें। इस जश्न के मौके पर आप कुछ ऐसा न करें, जिससे दूसरों को असुविधा और परेशानी न हो। राहुल कुमार सिन्हा द्वारा नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं सभी जिलावासियों को दी गयी है। यह जानकारी देवघर के डीपीआरओ रोहित विद्यार्थी ने दी।