चिकित्सकों-स्वास्थ्य कर्मियों का मुआवजा व शहीद का दर्जा देने की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आईएमए झारखण्ड के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित निजी चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा कर्मियों को निर्धारित सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने एवं शहीद का दर्जा देने से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को आईएमए के सचिव श्री शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि महामारी में चिकित्सक एवं पारा चिकित्सा कर्मी बीमार पड़ रहे हैं। झारखण्ड में अब तक सात चिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है।

कई राज्यों में संक्रमित निजी चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सा कर्मियों के लिए मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है और उनके परिवार भी लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार आईएमए के अनुरोध पर विचार करे। आईएमए पूरे राज्य में प्लाज्मा दान हेतु जागरूकता अभियान चला रही है, जिसे और व्यापक किया जाएगा। कोरोना काल में निजी चिकित्सक सरकार के साथ मिलकर लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। यह कार्य अनवरत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने आईएमए की मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है। इस मौके पर डॉ प्रदीप सिंह, सचिव आईएमए झारखण्ड, डॉ आर एस दास, डॉ नितेश प्रिया व डॉ राजेश उपस्थित थे।

Share This Article