रोहतास : डेहरी मुफस्सिल (ग्रामीण) थाना का हुआ उद्घाटन, 20 गांव को मिलेगा फायदा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिला पुलिस मुख्याल डेहरी अंतर्गत पहलेजा गांव में सोमवार को डेहरी मुफस्सिल (ग्रामीण) थाना का वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ उद्घाटन रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने बताया की पूर्व से ही डेहरी मुफस्सिल (ग्रामीण) थाना अधिसूचित था उसे आज क्रियाशील बनाया गया है। इस डेहरी मुफस्सिल (ग्रामीण) थाना को क्रियाशील होने से लगभग 20 गांव को मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग मिलेगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस थाना क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में सासाराम मुफस्सिल थाना, दक्षिण में तिलौथू, पूरब में इंद्रपुरी ओपी का क्षेत्र है। लगभग 20 राजस्व गांव को सम्मिलित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। नव डेहरी ग्रामीण थाना क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल लगभग 10478.80 एकड़ है। एसपी आशीष भारती ने डेहरी मुफस्सिल थाना क्रियाशील होने से लोगों के बीच सुविधाएं बढ़ेगी। उन्हों ने कहा कि पहले यह क्षेत्र डेहरी नगर थाना के अंतर्गत आता था डेहरी नगर थाना का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण कानूनी कार्यवाही व अन्य कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

इस थाना के क्रियाशील होने से यह सभी कार्य काफी आसान हो जाएंगे तथा आम जनमानस को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान, पूर्ण शराबबंदी, यातायात संधारण, विधि व्यवस्था संधारण एवं अवैध खन्नन में भी काफी सहूलियत होगी। वही एस.पी. ने आम जनता से अपील की वो थाना एवं पुलिस का सहयोग करे
हमलोग जो भी उनकी समस्याएं है उनका निराकरण करंगे और सुरक्षा व्यवस्था सुनश्चित करेंगे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article