दीप ज्योति को बनाया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर
दीप ज्योति को बनाया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) फेम दीप ज्योति पलामू जिले में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर होगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने शुक्रवार को बताया कि दीप ज्योति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर ऊंचा किया है। अपने ज्ञान के बल पर पलामू की बेटी ने 25 लाख रुपए का चेक भी अपने नाम किया। जिले में वह यूथ आइकन की तरह स्थापित हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि दीप ज्योति ने संघर्षों के बीच रहकर अपनी सफलता की कहानी गढ़ी जो जिले की बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने में दीप ज्योति की अहम भूमिका होगी। जिले की महिलाओं एवं बेटियों में दीप ज्योति काफी लोकप्रिय हैं इस वजह से भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने में काफी हद तक बढ़ावा मिलेगा। विदित हो कि जीएलए कॉलेज की छात्रा दीप ज्योति मेदनीनगर के कन्नी राम चौक के मारवाड़ी पुस्तकालय रोड की रहने वाली हैं एवं ब्राइटलैंड स्कूल में बतौर शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही हैं।