इंटरमीडिएट तक के पाठ्यक्रम में कटौती का फैसला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक बार फिर पहली से 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में कटौती करने का निर्णय किया है। स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के कारण परिषद ने यह निर्णय किया है।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने मंगलवार को बताया कि स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के कारण इस बार 25 प्रतिशत तक सिलेबस में कटौती की जाएगी, जिस की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। पहली से 12वीं तक की आगामी परीक्षा का आयोजन नए सिलेबस के आधार पर किया जाएगा। सिलेबस को कम करने का निर्णय एक्सपर्ट की तरफ से लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें विषयवार शिक्षकों की कमेटी बनाई जाएगी। उनकी ओर से दिए गए सुझाव पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा। पहला जिसकी पढ़ाई पिछली कक्षा में हो गई है अगली कक्षा में उसका दोहराव ना हो। दूसरा ऐसे टॉपिक जिन्हें हटाने से पढ़ाई में किसी प्रकार की हानि ना हो।

 

उन्होंने बताया कि इस सत्र के सिलेबस का पिछले साल के सिलेबस से कोई संबंध नहीं रहेगा। यह पूरी तरह नए सिरे से तैयार किया जाएगा। पिछले सत्र के सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती की गई थी। लेकिन इस बार विभाग की पूरी कोशिश है कि बच्चों की पढ़ाई का ज्यादा नुकसान ना हो।

Share This Article