सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-06 मे पिछले दिनों आई आँधी-पानी के दौरान ठनका गिरने से 32 वर्षीय युवक नूनू राय की मौत हो गई थी। नूनू राय काफी गरीब युवक था। आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। असमय नूनू राय की मौत होने से उसके परिवार पर मुसीबतों का कहर टूट पड़ा है। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है, अब उसकी पत्नी के सामने परवरिश की जिम्मेवारी आ गई जिससे उबरना मुश्किल होगा। अभी तक उस परिवार को किसी भी तरह की सरकारी मुआवजा नहीं मिला है, सिर्फ कबीर अंत्येष्टि योजना के अन्तर्गत ₹3000 की ही राशि मिली है।
इसकी जानकारी मिलते ही नगर राजद विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ मृतक नूनू राय के घर पहुँचे, और हाल खबर लिया। अपने विधायक को देखते ही शोकाकुल परिवार रोने लगे, और हुई घटना से विधायक को अवगत कराया। राजद विधायक समीर महासेठ के द्वारा पीड़ित परिवार को सांत्वना के साथ अपने तरफ से नगद राशि और राशन दी गई। इस मौके पर मौजूद वार्ड नंबर-06 के वार्ड पार्षद पूनम कुमारी के पति प्रमोद कुमार ने बताया की मृतक नूनू राय के परिवार को अभी सिर्फ कबीर अंत्येष्टि योजना के अन्तर्गत ₹3000 की ही राशि मिली है। सरकारी मुआवजा को लेकर हमने सभी आवश्यक पेपर विभाग मे जमा किये है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सरकारी मुआवजा नहीं मिला है।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया की वास्तव मे मृतक नूनू राय काफी गरीब था, उसकी मौत से उसके परिवार पर मुसीबतों का गम टूट पड़ा है। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है, जिसकी अच्छी परवरिश करना उसकी पत्नी के गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल हमने कुछ नगद राशि एवं राशन देकर पीड़ित परिवार की मदद की है, और सरकारी मुआवजा जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मिले इसके लिये सभी जरूरी कदम उठाऊंगा। साथ ही आपदा की राशि मे बढ़ोतरी हो विधानसभा मे सरकार का ध्यान आकृष्ट कराऊंगा।