सउदी में हादसे में मरे युवक का दो माह बाद गांव पहुंचा शव
सउदी में हादसे में मरे युवक का दो माह बाद गांव पहुंचा शव
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: दो साल पहले मजदूरी करने के लिए सउदी अरब गये युवक का शव लगभग दो माह बाद मंगलवार को उसके गांव पहुंचा। युवक की 03 नवम्बर को सउदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत के सरैयाटांड गांव निवासी दुर्गा महतो का पुत्र छत्रधारी महतो दो साल पूर्व मजदूरी करने सऊदी अरब गया था। वहां 03 नवम्बर को कार्यस्थल पर जाने के दौरान एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी थी। लेकिन उसका शव भारत लाने के लिये कागजी खानापूर्ति के कारण दो माह लग गये। मंगलवार को उसका शव घर पहुंचा। शव के पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। छत्रधारी के एक बेटी संजू कुमारी (05) व मात्र ढाई साल का पुत्र सोनू कुमार हैं। प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने सरैयाटांड पहुंचकर संवेदना प्रकट की और हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।