माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीडीसी ने की बैठक

City Post Live

माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीडीसी ने की बैठक

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के सफल संचालन को लेकर बैठक आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण साह द्वारा बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 सफल संचालन के लिए कोडरमा में माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रखंडवार कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें 11330 परीक्षार्थी इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होगें।

वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कोडरमा जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिसमें कुल 7296 परीक्षार्थी इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होगें। उन्होंने बताया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छता पूर्ण संचालित कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर गश्ती दल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गयी है। परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए छह उड़नदस्ता टीम का गठित की गयी है।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर जिले में कदाचार एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए बिजली, पानी एवं शौचालय की उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिये। बैठक में निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

Share This Article