सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय परिसर से शनिवार को कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुदूरवर्ती गांवों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को चल रही सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कृषि जागरुकता रथ किया रवाना
डीसी ने बीज वितरण में पारदर्शिता बरतने के अलावा परियोजना निदेशक आत्मा एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सही कृषकों को बीज उपलब्ध कराएं एवं उन्हें आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती से अवगत कराएं, ताकि नई-नई कृषि तकनीकों एवं उत्तम किस्म के बीजों का उपयोग कर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकें। डीसी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ जिले के सभी दसों प्रखंडों में घूम घूम कर बीज विनियम योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जाने वाली बीच का प्रचार-प्रसार करेगी।