डीसी कुलदीप चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2019 की समीक्षा की

City Post Live

डीसी कुलदीप चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2019 की समीक्षा की

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: डीसी कुलदीप चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2019 की समीक्षा की । इस दौरान डीसी ने डीडीओ सह इआरओ को एक सप्ताह के अंदर जिले के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया । साथ ही सभी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर उसका भी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया । इसके पूर्व उन्होंने पहली जनवरी 2019 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का किए गए पुनरीक्षण कार्यों तथा दावों व आपत्तियों की भी समीक्षा की । समीक्षा के दौरान डीसी ने भरे गए शेष प्रपत्र, यथा 6,7,8तथा 8 (क)को अविलंब ऑनलाइन इंट्री करने का भी निर्देश दिया । मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीओ जितेन्द्र कुमार देव, डीटीओ रविन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।

Share This Article