कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की तैयारियों की डीसी ने दी जानकारी

City Post Live

कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की तैयारियों की डीसी ने दी जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव व उसके रोकथाम की जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों को इसके मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही कहा कि इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए समाहरणालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां लोग 06435-222064 पर कभी भी फोन कर इस संबंध में सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही तुरंत समुचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसके मद्देनजर लोगों को जागरूक करने लिए जरूरी प्रचार प्रसार भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के विधिवत इलाज के लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जहां पूर्व प्रशिक्षित डॉक्टर व कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी 14अप्रैल तक सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, लेकिन पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं व उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य उचित सुरक्षा व साफ सफाई की व्यवस्था के बीच चलेगा। इसके अलावा सभी तरह की सरकारी बैठकों, सेमिनारों के स्थगित किए जाने की जानकारी दी और कहा कि विशेष परिस्थितियों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संपन्न कराए जाने की बात कही। साथ ही विभिन्न तरह की सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को यथासंभव 14अप्रैल तक स्थगित रखने की लोगों से अपील भी की।

उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सभी सरकारी व गैर सरकारी हॉल, सभागार व धर्मशालाओं की बुकिंग अगले आदेश तक रद्द करवा दिए गए हैं। साथ पार्क व पर्यटन स्थलों को भी इस दौरान बंद करवा दिए गए हैं। डीसी ने बताया कि सरकार द्वारा मास्क व सेनेटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अधिसूचित किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंडों पर हेल्प डेस्क कार्यरत रहेंगे।

Share This Article