हत्याकांड में शामिल अपराधी जल्द होंगे कानून के शिकंजे में : डीआईजी
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: घाघरा के चर्चित भाई-बहन हत्याकांड को लेकर गुरूवार को डीआईजी अखिलेश कुमार झा और गुमला एसपी हरदीप पी जनार्दनन के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ एक फोरेंसिक टीम भी रांची से आयी थी।डीआईजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्तों की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गयी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गयी है। कांड में संलिप्त अभियुक्त शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस इस दोहरे हत्याकांड से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूरी गहनता के साथ अनुसंधान कर रही है।
शीघ्र ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में घटित कई कांडों का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया जा चुका है। पुलिस पर भरोसा रखें,इस कांड के अपराधी भी जल्द कानून के शिकंजे में होंगे। उन्होंने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिला पुलिस निरंतर सक्रिय है । कांड में शामिल किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।