धोनी की एक झलक पाने को बेताब दिखे क्रिकेट प्रशंसक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में हो रहे एक दिवसीय मैच को लेकर शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (जेएससीए) स्टेडियम में क्रिकेट प्रशंसकों की काफी भीड़ जमा हो गई। क्रिकेट प्रशंसक धोनी की एक झलक पाने को बेताब दिखे। क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही स्टेडियम के आसपास जमा होने लगे थे। इस दौरान स्टेडियम के आसपास टी-शर्ट और टोपी, झंडा सहित अन्य सामान बेचने वालों की भी खूब बिक्री हुई। कोलकाता से आए लोगों ने टी-शर्ट, झंडा, कलर पेंटिंग, रीबन आदि बेचने के लिए रांची पहुंचे थे। कोलकाता के अजय कुमार ने बताया कि वह टी-शर्ट, झंडा, रीबन, टोपी सहित अन्य सामान बेचने के लिए शुक्रवार की सुबह रांची पहुंचे। रांची पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेडियम के पास स्टॉल लगाया, जहां पर उन्होंने खूब बिक्री की। उन्होंने बताया कि रांची के लोग धोनी और विराट कोहली के नाम की टी-शर्ट खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं। धोनी और विराट कोहली की टीशर्ट लगभग 200 पीस बेची। उन्होंने कहा कि धोनी के शहर में मैच हो रहा है, इसलिए यहां के युवाओं में काफी उत्साह है। इधर मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। स्टेडियम में बने चार गेट से क्रिकेट प्रशंसकों को अंदर प्रवेश कराया गया। मैच देखने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से क्रिकेट प्रेमी रांची पहुंचे हुए थे। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमी भी मैच देखने रांची आए हुए हैं।