गौ तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी : एसएसपी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद कोयलांचल में हो रहे गौ तस्करी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि न सिर्फ धनबाद, बल्कि पूरे झारखंड में इस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। वैसे थाना प्रभारी भी नहीं बख्शे जाएंगे। जिनके क्षेत्र से गौ तस्करी की शिकायतें देखने-सुनने को मिलेंगी। ये बातें जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कही है। जानकार सूत्रों के अनुसार एनएच -2 यानी की जीटी रोड के माध्यम से बड़े पैमाने पर कंटेनर एवं ट्रकों में भरकर गोवंशीय पशुओं को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने का समाचार आये दिन मिल रही है। समय-समय पर इस पर जिला पुलिस एवं अन्य एजेंसियों के तरफ से कार्रवाई भी की जाती रही है। बावजूद यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गौ वंशीय पशुओं को एनएच -2 के माध्यम से बंगाल भेजने का गोरख धंधा बदस्तूर चलता रहता है । इसके दलालों का मुख्य अड्डा तोपचांची, गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध से लेकर मैथन बॉर्डर होता है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि एक वाहन को पार कराने के एवज में लगभग 25 हजार रुपये की राशि दलालों के द्वारा वाहन चालकों से ली जाती है और सेटिंग गेटिंग के माध्यम से उसे बॉर्डर पार करा दिया जाता है। शिकायतें यह भी आती है कि एसपीसीए से जुड़े लोग भी धंधे में शामिल लोगों की मदद करने में ही लगे रहते हैं। जबकि उनका काम इस तरह के अवैध ट्रांसपोर्टिंग को रोकना है। धनबाद एसएसपी के कड़े आदेश के बाद संभव है कि इस पर कुछ कमी आये लेकिन पूरी तरह से रोक तभी लग सकती है जब एसओजी की टीम एनएच -2 से हो रहे इस गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सक्रिय हो और उस पर कार्रवाई हो ।