कोर्ट कमिश्नर ने भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास की स्थिति का लिया जायजा
कोर्ट कमिश्नर ने भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास की स्थिति का लिया जायजा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर गौरव अग्रवाल कोयलांचल में भू-धंसान व अग्निप्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों के पुनर्वास की स्थिति का जायजा लेने धनबाद पहुंचे। कई स्थानों पर उन्होंने निरीक्षण किया और लोगों से पुनर्वास के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी की। गुरुवार को कोर्ट कमिश्नर अग्रवाल ने बीसीसीएल एरिया 9 बस्ताकोला अंतर्गत अग्निप्रभावित परियोजना राजापुर पहुंच खनन कार्य देखा। वहां से वह इंदिरा चौक का जायजा लेते हुए घनुडीह पहुंचे। अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और पुनर्वास में आ रही समस्याओं को जाना। उन्होंने नार्थ तीसरा स्थित गोकुलधाम पार्क से सटे बीसीसीएल के एंटीएएसटी परियोजना में जाकर उत्खनन कार्य देखा। साथ ही परियोजना से सटी बस्ती के लोगों के पुनर्वास की जानकारी ली। यहां से पूरी टीम झरिया पुनर्वास के अंतर्गत बनाये गए बेलगड़िया टाउनशिप के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कोर्ट कमिश्नर अग्रवाल के साथ जरेडा, डीजीएमएस के साथ स्थानीय बीसीसीएल अधिकारी भी थे। कोर्ट कमिश्नर गौरव अग्रवाल ने डीजीएमएस, जरेडा, रेलवे, बीसीसीएल व जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक कर पुनर्वास संबंधित जानकारी एकत्र की।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगई की तीन सदस्यीय पीठ ने हराधन रॉय की याचिका पर सुनवाई करते हुए रानीगंज और झरिया के भूमिगत आग से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की स्थिति का आकलन करने के लिए गौरव अग्रवाल को कोर्ट कमिश्नर की नियुक्त किया है। अग्रवाल को चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को देनी है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट इसपर विचार करेगी।