बकाया वेतन को लेकर ठेका मजदूरों का आंदोलन, वार्ता के बाद समाप्त 

City Post Live
बकाया वेतन को लेकर ठेका मजदूरों का आंदोलन, वार्ता के बाद समाप्त 
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर ठेका मजदूरों का आंदोलन प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद वापस ले लिया गया । कंपनी प्रबंधन ने कहा कि बैंक खाते में बकाया भुगतान कर दिया गया है। हर माह 15-20 तारीख तक वेतन भुगतान कर दिया जायेगा । साथ ही अन्य सुविधायें दो माह बाद देने की बात कही गयी । वार्ता में कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज पप्पू सिंह एवं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (बीसीकेयू) की ओर से आगम राम, बादल , अंजू चटर्जी व मजदूर शामिल थे।
Share This Article