धनबाद में पांच कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यूः एसडीओ

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झरिया, एग्यारकुंड, पुटकी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी  राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। झरिया अंचल में ओझा बस्ती चासनाला तथा रिवर साइड मार्केट, बीसीसीएल कॉलोनी, सुदामडीह। एग्यारकुंड प्रखंड में जोगरात पंचायत में जुनकुदर प्रोजेक्ट कॉलोनी तथा चांच पंचायत में एनएलओसीपी मोहल्ला, पुटकी अंचल में कुस्तौर एसएन 14 में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
Share This Article