विभिन्न गांवों में चेक डैम का निर्माण किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा
![विभिन्न गांवों में चेक डैम का निर्माण किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा](https://archive.citypostlive.com/wp-content/uploads/2019/10/construction-of-check-dams-in-different-villages-is-proving-to-be-a-boon-for-farmers.jpg)
विभिन्न गांवों में चेक डैम का निर्माण किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: जिला प्रशासन की ओर से किसानों की आय वृद्धि एवं कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गांवों में चेक डैम का निर्माण, किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। चेक डैम के बन जाने के बाद सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। आकांक्षी जिला योजना मद से कर्रा प्रखंड के बांदू गांव के तिग्गा नाला में चेक डैम का निर्माण कार्य कराया गया है। इस चेक डैम में 18 मीटर लंबा व 1.50 मीटर ऊंचा वीयर बनाया गया है, जिससे 60 हेक्टेयर खरीफ व 12 हेक्टेयर रबी और साग-सब्जी की सिंचाई की जा रही है। किसानों की जो जमीन पूर्व में बंजर थी, उसे भी चेकडैमों से सिंचित कर फसल उत्पादन किया जा रहा है। क्षेत्र के जल संग्रह-सह-सिंचाई क्षमता में भी वृद्धि हो रही है। साथ ही चेक डैम के निर्माण से भू गर्भीय जलस्तर में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त चेक डैम में किसानों द्वारा मछली पालन भी किया जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है।