जमुई : 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस समारोह को लेकर आयोजन समिति का गठन

City Post Live - Desk

जमुई : 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस समारोह को लेकर आयोजन समिति का गठन

सिटी पोस्ट लाइव : जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास , नजारत उप समाहर्ता मो. अतहर, डीपीआरओ संतोष कुमार, डीईओ विजय कुमार हिमांशु, जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि शंकर, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विंदुभूषन, जिला अवर निबंधक मो. शहबाज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार , वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा तथा मणिदीप एकेडमी जमुई के निदेशक बी. अभिषेक को बिहार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अमली – जामा पहनाने के लिए गठित जिला स्तरीय आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि शंकर ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रति वर्ष की तर्ज पर इस साल भी अगामी 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाना है। उन्होंने बिहार दिवस पर नामित समस्त कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर किये जाने की बात बताते हुए कहा कि इस समारोह का आगाज प्रभातफेरी से होगा तदुपरांत अन्य प्रोग्राम संचालित किये जायेंगे। शशि शंकर ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं उत्साह के वातावरण में कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों तथा गणमान्य लोगों को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बिहार दिवस पर आयोजित समारोह की तैयारी जारी रहने की बात कही।

TAGGED:
Share This Article