रोहतास : सोशल मीडिया से बच्चों पर दुष्प्रभाव पर कार्यशाला का आयोजन

City Post Live - Desk

रोहतास : सोशल मीडिया से बच्चों पर दुष्प्रभाव पर कार्यशाला का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी अनुमण्डल स्तिथ भैंसहा पंचायत के गुरुकुल व गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सुजानपुर में स्कूल में अध्यनरत आठ से तेरह वर्ष की बच्चियों के बीच सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव से दूर रहने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के निदेशक वरीय अधिवक्ता आर.पी. सिंह ने बताया कि आजकल के बच्चे मोबाइल फ़ोन में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सप, यूट्यूब आदि पर लगे रह रहे हैं । जिससे उनमें पढने में रूचि न लेना, याददाश्त में कमी, चिंता, तनाव, मानसिक रोग, क्रोध का बढ़ना, माता-पिता या सगे-संबंधियों से दूर-दूर रहना जैसे दुष्परिणाम सामने आ रहा है। जो समाज के लिए घातक है । इस लिए सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बच्चो में जागरूकता लाना जरूरी है ।

आई0टी0 एक्सपर्ट एवं सचिव कुमार सविनय ने बताया कि सोशल मीडिया से सबसे ज्यादा लड़कियां प्रभावित हो रही है । वे मोबाइल को चुपके से लेकर टिक-टाॅक और भी इस तरह के सेल्फ वीडियो पोस्ट एप्प्स पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करती है । उसी वीडियो को साइबर क्राइम करने वाले अपराधी तोड़ मरोड़ कर नग्न वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने लगते है, जब इस बात का पता अभिभावक को चलता है तो विवाद बढता है जो हिंसा का रूप ले लेता है। इस लिए अभिभावकों को अपने बच्चियों को जागरूक करने की आवश्कता है।

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चंद्रा आज के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया किशोर युवा-युवतियों के लिए वायरस के जैसा है, जो कि बेहद खतरनाक है । इस वायरस से इन्हे बचाना होगा तभी हम एक आदर्श समाज की परिकल्पना कर सकते हैं । इससे पहले प्रोजेक्टर के जरिए वीडियो क्लिप दिखाकर छात्राओं को सोशल मीडिया जैसे वायरस से दूर रहने की सलाह दी । उक्त अवसर पर प्रमोद कुमार, संजय कुमार,संतोष कुमार ,चितरंजन कुमार, राकेश वर्मा, राजेंद्र यादव,जितेंद्र तिवारी, चंचला कुमारी, मधुबाला कुमारी, पुष्पा वर्मा, रीता शर्मा, गीता कुमारी एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article