प्रधानमंत्री आवास के लंबित स्वीकृत लक्ष्यों को 24 जून तक करें पूरा : बिंदु माधव

City Post Live

प्रधानमंत्री आवास के लंबित स्वीकृत लक्ष्यों को 24 जून तक करें पूरा : बिंदु माधव

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयकों की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। इसमें मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। 2016-17 और 2018-19 के बीच अबतक आवास स्वीकृत नहीं करने वाले प्रखंड के प्रखंड समन्वयकों को फटकार लगाई गयी और सोमवार तक सभी लंबित स्वीकृत लक्ष्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले को प्राप्त 29 हजार लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए 30 जून 2019 तक सभी का रजिस्ट्रेशन, जीओ टैगिंग कर फस्ट एफटीओ करने का निर्देश दिया। प्रभारी उपायुक्त ने आवास सॉफ्ट में पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना को मनरेगा द्वारा लाभुकों को दिये जाने वाले 95 मानव दिवस देते हुए मनरेगा सॉफ्ट में पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा योजनाओं से जुड़े सभी विंदुओं पर चर्चा करते हुए टी-8 से पूर्ण ससमय भुगतान करने और शत प्रतिशत आधार सिडिंग का निर्देश दिया। जेएसएलपीएस के डीपीएम डीडी सिंह ने चैनपुर, पाटन और छतरपुर में मनरेगा एवं जोहार परियाजना के कार्यान्वयन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।

Share This Article