पीएम मोदी से मिलकर ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है : रघुवर दास

City Post Live
पीएम मोदी से मिलकर ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री दास ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर अपने ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता और बढ़ जाती है। वे हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की समृद्धि में दिन-रात जुटे हैं। हर पल झारखंड की जरूरतों का ख्याल रखने के लिए झारखंड की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए रघुवर दास ने कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। इससे पहले आज ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने झारखंड के विकास समेत कई मुद्दों पर लंबी चर्चा की। मुख्‍यमंत्री दास सोमवार देर शाम भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी गये थे। वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों और एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Share This Article