सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को गोविंदपुर तैलिक वैश्य इंटर विधालय में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगम्बर ठाकुर तथा नियोजन समिति की उपस्थिति मे कॉसिलिंग किया गया, जिसमें बनिया विगहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियोजन को लेकर कॉसिलिंग किया गया। जिसमे हिन्दी और उर्दू विधालय का शिक्षकों का नियोजन के लिए कॉसिलिंग किया गया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगम्बर ठाकुर ने बताया की बनिया विगहा में हिन्दी शिक्षक के लिए कुल 508 आवेदन आया तथा उर्दू शिक्षक के लिए कुल 41 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें आज कॉसिलिंग में हिन्दी के लिए 23 अभियार्थी उपस्थित हुए तथा उर्दू के लिए 3 अभियार्थी उपस्थित हुए। जिसमें हिन्दी शिक्षक के लिए छः अभियार्थी को चयन किया गया तथा उर्दू शिक्षक के लिए दो अभियार्थी कुल 8 अभियार्थी को बनिया विगहा पंचायत में शिक्षक के लिए चयन किया गया।
जिसमें यू आर पुरुष 01, यू आर महिला 01 , बीसी 01,इबीसी महिला 01,एससी 01,और यू आर यू 01,इबीसी यू 01, कुल 8 अभियार्थी को शिक्षक पद के लिए चयन किया गया। मौके पर बीडीओ कुंज बिहारी सिंह,एस आई सुभाष कुमार, पंचायत सचिव सुखदेव पासवान, मुखिया मंजुला कुमारी,बीईओ दिगम्बर ठाकुर, कार्यपालक सहायक मनिषा कुमारी मौजूद थे।
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट