कोल इंडिया ने सीएसआर फण्ड से 2000 युवाओं को ट्रेनिंग की व्यवस्था की
सिटी पोस्ट लाइव, रांची धनबाद: कोल इंडिया ने अपने सीएसआर फण्ड से 12 करोड़ रुपये खर्च कर 2000 युवाओं को ट्रेनिंग की व्यवस्था की है , ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके । इसके लिए भारत सरकार के संस्थान सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ प्लॉस्टिक इंजीनिय रग एंड टेक्नोलॉजी ” सिपेट ” के साथ करार किया है । देश भर में इसके 31 सेंटर हैं, जहां प्रशिक्षण की व्यवस्था है । कोल इंडिया की कोयला उत्पादन करने वाली सात कंपनियों के परियोजना विस्थापित युवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है । इस योजना में प्रत्येक युवाओं पर करीब 60 हजार रुपये खर्च आएगा । इन्हें छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसमें उनके रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था भी की जाएगी । आठ जगह प्रशिक्षण का मिलेगा लाभ । बिहार, चेन्नई, केरल, शिलोंग, झारखंड, उत्तर प्रदेश में इसके सेंटर हैं । कोल इंडिया की झारखंड , बंगाल , ओडिसा , असम , मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र व छतीसगढ़ में कोयला खनन की परियोजना फैली हुई है ।
दसवीं पास जरूरी
कोल इंडिया सीएसआर मद से इस पर खर्च करेगी । बच्चों को दसवीं पास होना जरूरी है । परियोजना विस्थापित बच्चों के साथ साथ दलित बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा । कंपनी पूरी तरह से मुफ्त में यह व्यवस्था देगी । कई योजनाओं पर हो रहा काम । बीसीसीएल कोल इंडिया की योजनाओं के साथ-साथ कंपनी स्तरीय स्कीम पर भी काम चल रहा है । युवकों को मोटर ट्रेनिंग सुविधा, बिजली, फिटर हेल्पर के अलावा लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।बीसीसीएल के कमांड एरिया रहने वाले बच्चों को बिहार के हाजीपुर में सेंट्रल प्लॉस्टिक इंजीनियरिंग से ट्रेनिंग कराई जाएगी। कोल इंडिया ने इसके लिए उन संस्थानों के साथ करार किया है । बीसीसीएल को इसके लिए 200 सीट मिला है । बीसीसीएल निर्देशक कार्मिक आरएस महापात्रा के अनुसार इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं । बीसीसीएल के चयनित बच्चों को कोच्चि, हाजीपुर व मिजोरम भेजा जाएगा । कोल इंडिया ने सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ प्लॉस्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है । प्रशिक्षण की सबसे बड़ी बात यह है कि 90 फीसद तक रोजगार की गारंटी है । इससे विस्थापित युवकों के लिए रोजगार के साधन बढ़ेंगे । सभी कोल कंपनियों को आवेदन स्क्रूटनी कर भेजने के लिए कहा गया है । कोल इंडिया के निर्देशक कार्मिक आरपी श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी दी ।