सीएम का नेतरहाट दौरा स्थगित, पर्यटक स्थल का करना था निरीक्षण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रविवार को नेतरहाट दौरा स्थगित हो गया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आज लातेहार जाने वाले थे, लेकिन इस बीच समय पर उनका हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं करने के कारण दौरा को रद्द कर देना पड़ा। बताया गया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री का नेतरहाट दौरे को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम दिया जाएगा। बताया गया है कि झारखंड में इको टूरिज्म की शुरुआत होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने विस्तृत योजना बनायी है। जिसमें नेतरहाट, मसानजोर और डिमना लेक में इको टूरिज्म शुरू किया जाना है।

लगभग 52 करोड़ रुप्ये की योजना बनायी गयी है। पहले चरण में नेतरहाट में इको टूरिज्म शुरू करने की योजना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी तैयारियों का जायजा लेने एक माह में दूसरी बार आज नेतरहाट पहुंचने वाले थे। इको टूरिज्म के तहत नेतरहाट में सनराइज प्वाइंट, कोयल व्यू, मंगोलिया प्वाइंट, नेतरहाट लेक और होम स्टे की व्यवस्था है। होम स्टे योजना में नेतरहाट के लिए सिरसी में बसे गांव का चयन किया गया है। 15 मड हाउस बने है, जिसमें होम स्टे पर्यटन की सुविधा दी जाएगी, ताकि ग्रामीणों की आय बढ़े।

Share This Article