पेयजलापूर्ति योजना सहित तीन योजनाओं का शिलान्यास 16 अक्टूबर को करेंगे सीएम

City Post Live

पेयजलापूर्ति योजना सहित तीन योजनाओं का शिलान्यास 16 अक्टूबर को करेंगे सीएम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 16 अक्तूबर को धनबाद की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। धनबाद जलापूर्ति योजना फेज -2, पीट वाटर जलशोधन वंचित क्षेत्र जलापूर्ति योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शिलान्यास किया जायेगा। धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी योजनायें जुडको द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही है। इस अवसर पर राज्य के नगर विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, धनबाद नगर निगम के महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चैधरी, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो और धनबाद के विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहेंगे। नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Share This Article