सीएम ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मदद का दिया आदेश

City Post Live

सीएम ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को मदद का दिया आदेश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार पीड़िता को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस मामले में रांची के उपायुक्त को पीड़िता और उसकी बिटिया को मदद देने के लिए उचित कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया। वहीं सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खुलेआम घूमने की सूचना को भी संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने पीड़िता की मदद के लिए अपने घर-परिवार से बगावत करने वाली शीला के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए उनके सरीखे लोगों ने ही समाज को जीवंत कर रखा है। गौरतलब है कि रांची के चान्हो प्रखंड के बलशरवा गांव की गैंग रेप की शिकार नाबालिग मां बन चुकी है और अब उसे बेटी पालने में ही कठिनाई हो रही है। गांव के ही पांच युवकों चार चार पहले सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। वहीं दुष्कर्मी भतीजे को सजा दिलाने के लिए अपने परिवार से ही पड़ोसी शीला लड़ गयी है। जबकि दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपी नाबालिग थे और आज वे आजाद घूम रहे है।

Share This Article