सीएम ने मांझी थान व जाहेर थान के पक्कीकरण का डीसी को दिया निर्देश

City Post Live

सीएम ने मांझी थान व जाहेर थान के पक्कीकरण का डीसी को दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सीएम जनसंवाद के तहत हिरणपुर प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत के गोसाइंपुर के मांझी थान व जाहेर थान के पक्कीकरण का मामला उठाया, जिसमें गाँव के ही गोपाल दास ने शिकायत दर्ज करायी थी कि तीन वर्ष से हम लोग संथाल समाज के इन दोनों पूजा स्थलों के पक्कीकरण की गुहार जिला प्रशासन से लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । सीएम रघुबर दास ने इस बावत डीसी कुलदीप चौधरी से जानकारी मांगी । जिस पर डीसी श्री चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन ने विभागीय पत्रांक 627/दिनांक 10अगस्त 2016 को ही संबंधित अभिलेखों को प्राक्कलन सहित प्रशासनिक स्वीकृति एवं राशि उपलब्ध कराने के लिए कल्याण विभाग को भेज दिया है । प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन प्राप्त होते ही दोनों पूजा स्थलों के पक्कीकरण व चाहरदीवारी का काम करवा दिया जाएगा । मौके पर डीडीसी राम निवास यादव, एसी मनोज कुमार, आइटीडीए निदेशक हीरालाल मंडल आदि सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article