मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के मौके पर सदस्यों को नये झारखंड के निर्माण में योगदान देने को कहा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर विधानसभा के सभी सदस्यों को बजट सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनसे कहा कि वे विकास के पथ पर बढ़ते हुए नये झारखंड के निर्माण में अपना योगदान दें।