सीएम व रतन टाटा कल रखेंगे कांके के रिनपास में कैंसर अस्पताल की आधारशिला

City Post Live
सीएम व रतन टाटा कल रखेंगे कांके के रिनपास में कैंसर अस्पताल की आधारशिला
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा कांके स्थित रिनपास परिसर में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। शिलान्यास समारोह का आयोजन कांके-सुकुरहूटू रोड पर कदमा के पास रखा गया है, जहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। रिनपास परिसर में बननेवाले इस अस्पताल के शिलान्यास का इंतजार कई महीनों से हो रहा था। लगभग 23 एकड़ जमीन में बननेवाले इस कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के शिलान्यास की तारीख पहले दो बार टल चुकी है। लेकिन इस बार तिथि तय होने से उम्मीद जगी है कि अब अस्पताल निर्माण का शिलान्यास हो जायेगा और बहुत जल्द ही यह अस्पताल बन कर तैयार होगा और लोगों का इलाज भी शुरू हो जायेगा। टाटा ट्रस्ट के सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के बीच एमओयू भी साइन किया जायेगा। शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतूचरण राम और मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि रिनपास ने 23.5 एकड़ जमीन 30 साल के लिए टाटा ट्रस्ट को लीज पर देने का निर्णय लिया है। अस्पताल का निर्माण टाटा ट्रस्ट के साथ पीपीपी मोड में किया जाएगा। यह कैंसर अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अस्पताल निर्माण के बाद कैंसर रोगियों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कैंसर अस्पताल में झारखंड के निवासियों के लिए 50 प्रतिशत बेड आरक्षित होगा। यहां अटेंडेंट के लिए भी एक अलग से हॉस्टल का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा डॉक्टरों और स्टाफ के लिए आवासीय परिसर का निर्माण किया जायेगा।
Share This Article