मधुबनी : साईकल और मोटरसाइकिल उठाने की कर्रवाई पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ने दी सफाई
सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के जयनगर में नगर पंचायत के द्वारा शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर, शहर के रोड पर से जबरन साईकल और मोटरसाइकिल उठाने की कर्रवाई के खिलाफ जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कारण पूछा. उक्त पत्र के जवाब में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह निर्णय जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी के सभागार में हुए, जयनगर के सभी व्यापारिक संगठन, सभी स्कूल के प्रतिनिधि, सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और आम जन के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया था. उसी बैठक के निर्णय के आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने यह भी बताया कि चैम्बर के पात्र में जिन शब्दों को उनके व्यवहार जे लिए उपयोग किया गया है, वो खेदपूर्ण है और वो इसकी भर्त्सना करते हैं. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और वो जब चाहे तो इस संबंध में किसी भी तरह का निर्णय अपने शसक्त कमिटी के माध्यम से पास कर उसका इम्पलीमेंटेशन कर सकते हैं. उन्होंने बताया हालांकि इस तरह की बात नही है, वो शहर का विकास नगर के व्यापारियों और आमजन के साथ मिल कर करेंगें.
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट