मधुमेह जैसी बीमारी से निजात के लिए नागरिकों ने की पहल

City Post Live

मधुमेह जैसी बीमारी से निजात के लिए नागरिकों ने की पहल

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: विश्व मधुमेह दिवस पर आर.एम.के. मैदान सिंदरी में योगा कर मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए नागरिकों द्वारा पहल की गई। जिसमें मुख्य अतिथि मासस के नेता बबलू महतो ने योगा कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि मधुमेह जैसे रोग के लिए प्रतिदिन योग करना अति आवश्यक है। धनबाद के चिकित्सक डाॅ. उत्तम बनर्जी व डाॅ. टी. शर्मा ने डायबिटीज बढ़ने-घटने का कारण बताते हुए इसे सामान्य बनाए रखने के बारे में बताया। मौके पर मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, रामाकांत, सुरेश प्रसाद, नृपेंद्र झा, एन पी साहा, उमेश प्रसाद सिन्हा आदि अन्य शामिल थे।
Share This Article