मुख्य सचिव ने खान सचिव को बंद माइनिंग कार्य को चालू कराने का दिया निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा जीएम के अधीन  कथारा  प्रोजेक्ट में पिछले कई दिनों से बंद माइनिंग कार्य को चालू कराने को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मुख्य सचिव को इस बात से अवगत कराया कि सीसीएल कथारा प्रोजेक्ट में माइनिंग का काम बंद होने  की वजह से 810 कामगार बिना काम के रहने  को विवश हैं और इसका असर उनके परिवारों पर पड़ रहा है।  साथ ही कई परेशानियां भी इन लोगों के सामने आ गई हैं। इस लिहाज से बंद माइनिंग को चालू कराना अति आवश्यक हो गया है।

विधायक की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद मुख्य सचिव ने मौके पर ही राज्य के खान सचिव को माइनिंग कार्य चालू कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन से भी बात की और उनसे कानूनी अड़चन एवं तकनीकी कठिनाई को सीसीएल उच्चाधिकारियों से बात कर माइनिंग कार्य चालू करने करने की भी बात कही। साथ ही उन्होंने चेयरमैन से सीसीएल कथारा के अधीन झिरकी गांव में लगी भूमिगत के आग को बुझाने पर भी चर्चा की  और उनसे यह भी कहा कि यह ध्यान रखने की जरूरत है कि कहीं यह क्षेत्र झरिया न बन जाए।

Share This Article