मुख्यमंत्री 28 अगस्त को कोनार सिंचाई परियोजना का करेंगे उद्घाटन

City Post Live

मुख्यमंत्री 28 अगस्त को कोनार सिंचाई परियोजना का करेंगे उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 अगस्त को हजारीबाग में कोनार सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से हजारीबाग, गिरिडीह की हजारों एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी। पिछले चार दशकों से कोनार सिंचाई परियोजना पर काम चल रहा था। उद्घाटन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने कोनार सिंचाई परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विष्णुगढ़ पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उपायुक्त अढ़ई आरडी स्थल भी पहुंचे, जहां से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाना है। उपायुक्त ने बिलंडी पहुंचकर अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल, सभास्थल एवं हेलीपैड बनाने का भी निर्देश दिया।

Share This Article