मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 दिसम्बर को यूनाइटेड अरब अमीरात जाएं

City Post Live

मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 दिसम्बर को यूनाइटेड अरब अमीरात जाएं

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री से अधिक युवाओं को हुनरमंद होने की जरूरत है। समय की मांग के अनुरूप युवाओं को हुनरमंद बनाने और रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री यूनाइटेड अरब अमीरात जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुबई और अबूधाबी में रोजगार के लिए हुनरमंद युवाओं की मांग है। पर, हमारे युवा किसी बिचौलिये के जाल में न फंसे इसलिए वहां रोजगार देने वाली कंपनियों से सीधे बात करने की जरूरत है। 16 दिसम्बर 2019 को दुबई में रोड शो होगा । 17 को अबुधाबी में मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे। 12 जनवरी 2019 को राज्य सरकार राज्य के 1 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने यह अपील किया कि युवा भी खुद को हुनरमंद बनाने में आगे आएं।

Share This Article