मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि वह एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व थे। उन्होंने ही हमें झारखण्ड राज्य की सौगात दी थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के 15 जिलों में नगर क्षेत्र के वार्ड स्तर पर अटल क्लिनिक की शुरुआत की। शुक्रवार को पहले चरण में 25 अटल क्लिनिक खोले जा रहे हैं तथा 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती तक 100 मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। इससे शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने मोहल्ले में ही प्राथमिक इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान
अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है। बिना कोई शुल्क दिए, प्रज्ञा केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र में अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस अभियान के तहत 25 सितम्बर 2019 तक 2 करोड़ 45 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है।
53.34 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी राज्य सरकार
लाभुकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया को काम दिया गया है। यह 23.60 रु. की दर से लाभुकों को गोल्डन कार्ड देगी। इस पर खर्च होने वाले 53.34 करोड़ रु. का भुगतान राज्य सरकार करेगी। राज्य सरकार के निर्णय के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। अब तक राज्य में 37 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। शेष लोगों को अब राज्य सरकार नि:शुल्क कार्ड बनाकर देगी।
गोल्डन कार्ड से सीधे अस्पताल में होगा इलाज
गोल्डन कार्ड से लाभुक सीधे अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। वर्तमान में आरोग्य मित्र नहीं रहने, नेट कनेक्टिविटी नहीं या खराब होने के कारण लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नहीं बन पाता है। इससे वे योजना के लाभ से वंचित हो जाते हैं। ऐसे में निजी अस्पताल लाभार्थी की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे राशि लेकर इलाज करते हैं।