मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगगर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की सुनवाई गुरुवार को सीधी बात के माध्यम से की। मुख्यमंत्री सूचना भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्त व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जुड़े थे। साथ ही शिकायतकर्ताओं की ऑन स्पॉट शिकायतें सुनीं और उसे निष्पादित किया। पलामू के झारनेट सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में पलामू उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक स्मिता टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक शत्रुंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सीधी बात कार्यक्रम के प्रसारण के उपरांत उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह द्वारा सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजना से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही ग्रामीणों से बात कर उनके शौचालय, प्रधानमंत्री आवास के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का भरोसा दिया। मुखिया को भी जलमीनार, पेवर्स ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में रामगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, चैनपुर की सीडीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक सहित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, पलामू के शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार व ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा सीधी बात कार्यक्रम में शिकायतों के निष्पादन को ऑनलाइन देखा और सुना। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एलईडी वैन लगाया गया था।