मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, दिया निर्देश

City Post Live

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की वीडियो कान्फ्रेंसिंग, दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: आगामी विधानसभा आम चुनाव 2019 की तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की और कई निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी यथा मतदान केन्द्रों की भौतिक सत्यापन, मूलभूत सुविधायें, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, कोषांगो का गठन एवं अन्य आवश्यक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उपायुक्त वरूण रंजन, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, डीआरडीए निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Share This Article