चंद्रप्रकाश चौधरी ने कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय में स्टाफ रूम का किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ शहर के कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय में मंगलवार को नव निर्मित स्टाफ रूम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का अभिनंदन भी किया गया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कॉलेज के नवनिर्मित स्टाफ रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। चंद्रप्रकाश चौधरी, महाविद्यालय के सचिव सह पूर्व विधायक शंकर चौधरी, मारवाड़ी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन और कॉलेज की प्राचार्या रूमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से कस्तूरबा इंटर महाविद्यालय का शासी निकाय का अध्यक्ष हूं। जिसके नाते मैंने हर कोशिश की है, महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए। सांसद ने महाविद्यालय में अधूरे कार्यों को पूरा करने की घोषणा करते हुए महाविद्यालय में जल्द से जल्द टाइल्स और खिड़की का काम जारी होगा। समारोह में रामगढ़ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य गुणानंद झा, सूरज प्रसाद, अशोक जैन, रेखा मित्तल, कमलनाथ महतो आदि उपस्थित थे।