मौसम के बदले मिजाज से बारिश की संभावना, गिरेगा तापमान व बढ़ेगी सर्द

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों में हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मौसम के बदले मिजाज से रविवार को बारिश की संभावना है और आगामी दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने के साथ छुटपुट बारिश होती रहेगी। इस बारिश जहां तापमान गिरेगा तो वहीं तेज सर्द भी दस्तक देगी। बार-बार बदलते मौसम के बीच इस बार सर्दी के भी कई रंग देखने को मिल रहे हैं। समूचे उत्तर भारत में कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो  अलग-अलग क्षेत्रों की भौगौलिक स्थिति के साथ ही सर्दी की रंगत में बदलाव की और भी कई वजह हैं। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और पहाड़ों से बर्फवारी भी शुरु हो गयी। जिसका असर उत्तर प्रदेश के मैदानी भागों में पड़ेगा और बिहार की भांति यहां भी तापमान गिरने के साथ ही सर्द बढ़ेगी। हालांकि नवम्बर माह में जिस तरह की ठंढ पड़ी उस तरह की ठंढ दिसम्बर माह में अभी तक नहीं पड़ी है, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल गया है और रविवार को बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से जहां आसमान में कोहरा बढ़ेगा तो वहीं कड़ाके की सर्द भी लोगों को परेशान करेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि रविवार को बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आगामी दो तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और छुटपुट बूंदाबांदी स्थानीय स्तर पर होगी। इससे जो वर्तमान में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है उसमें कमी आएगी और सर्द भी बढ़ेगी। बताया कि आज का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस (24.8) अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस (14.8) अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 96 फीसद और दोपहर की आर्द्रता 59 फीसद दर्ज की गयी। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं और 1.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती रहीं।
Share This Article