अगले तीन दिनों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची समेत समेत राज्यभर के विभिन्न स्थानों में अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं अब तक राज्य में औसत से करीब 15 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसके कारण कई इलाकों में सुखाड़ की आशंका उत्पन्न हुई है। रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार  पिछले 24 घंटों में मॉनसून झारखंड में कमजोर रहा। रज्ञज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश कोडरमा के सतगावां में 63मिमी  हुई। मौसम पूर्वानुमान में बताया कि राज्य में 18 से 20 सितंबर तक उत्तरी, दक्षिणी पूर्वी और मध्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन तथा वज्रपात की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है।

एक जून से लेकर 18 सितंबर तक हुई बारिश को लेकर प्राप्त आंकड़ोंके अनुसार राज्य में अब तक औसत से करीब 15 फीसदी कम बारिश हुई है। इस दौरान राज्यभर में 812 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि में सामान्य रूप से 959मिमी बारिश होती है। राज्य के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसमें बोकारो, चतरा, देवघर, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, खूंटी, पाकुड़, साहेबगंज और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है। वहींसिर्फ चार जिले लातेहार, पलामू , पूर्वी सिंहभूम और रामगढ़ में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हुई है, वहीं अन्य 10  में सामान्य बारिश हुई।

Share This Article