चाईबासा : पुलिस लाइन में डीजीपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

City Post Live

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुआ में नक्सलियों के हमले में मारे गए पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के दो अंगरक्षकों को बुधवार को पुलिस लाइन में शहीद दोनों जवानों को डीजीपी नीरज कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारियों ने अंतिम सलामी दी। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ने शहीद जवानों को कंधा दिया। रोते-बिलखते जब शहीद अंगरक्षक ठाकुर हेम्ब्रम के परिजन पुलिस केंद्र पहुंचे तो वहां माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। शवों को देखकर दोनों शहीदों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। सलामी देने के बाद पुलिस लाइन से शव को पैतृक गांव भेज दिया गया। शहीद अंगरक्षक ठाकुर हेम्ब्रम पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र के बड्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के लाउबेड़ा गांव और शहीद अंगरक्षक शंकर नायक चाकुलिया के श्याम सुंदरपुर थाना क्षेत्र के श्याम सुंदरपुर गांव के रहने वाले थे। पुलिस केंद्र में कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के अलावा पुलिस पदाधिकारियों, शहीदों के परिजनों सहित अन्य लोगों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

मौके पर डीपीजी नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि शहीद जवानों ( अंगरक्षकों) के परिजनों को 25-25 लाख और बीमा के 45-45 लाख रुपए दिए जाएंगे। उनके परिजनों को नौकरी भी दी जाएगी। शहीदों के नौकरी अवधि तक की रकम जोड़कर एकसाथ दी जाएगी। साथ ही एक-एक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। घटना बहुत ही दु़:खद है। उनके परिवार को कोई कठिनाई नहीं होगी। मृतक शंकर नायक की पत्नी द्वारा बताए गए बिंदुओं पर पुलिस जांच करेगी।

दूसरी ओर शहीद अंगरक्षक शंकर नायक की पत्नी सपना नायक ने कहा कि उसके पति की साजिश के तहत हत्या करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला किया गया था। इसके बाद भी वे गांव क्यों गए थे। पूर्व विधायक को निशाना क्यों नहीं बनाया। वह अंगरक्षकों को छोड़कर क्यों भागा। उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या में पूर्व विधायक नायक पूर्ण रूप से दोषी हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Share This Article