केंद्र सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड जल्द ही चार स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलेगी

City Post Live
केंद्र सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड जल्द ही चार स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलेगी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में  केंद्र सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड जल्द ही शहर के चार स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलेगी । गेल इंडिया लिमिटेड के धनबाद जाेन के महाप्रबंधक विकास भाैमिक मंगलवार के यहां मिडिया में जानकारी देते हुए  बताया कि कंपनी की  धनबाद और गिरिडीह जिले में पांच जगहाें पर सीएनजी स्टेशन खाेलने की याेजना है। इसमें धनबाद जिला के बरवाअड्डा, ताेपचांची, निरसा और पुटकी तथा गिरिडीह शहर के पचम्बा में सीएनजी स्टेशन खाेला जाएगा।
इन पांचाें जगहाें पर जगह चिह्नित कर लिया गया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने जमीन भी खरीद ली है। अगले महीने 15 अप्रैल तक इन पांचाें जगहाें पर सीएनजी स्टेशन चालू कर दी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि फिलहाल इन सभी सीएनजी स्टेशन काे आसनसाेल से गैस मंगवाकर दी जाएगी। अगले साल बाेकाराे, धनबाद और गिरिडीह में पाइप लाइन बिछने के बाद ऑनलाइन सेवा शुरू हाे जाएगी, उसके बाद इन सभी सीएनजी स्टेशन काे ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी जाएगी। गेल इंडिया लि. के धनबाद जाेन के महाप्रबंधक विकास भाैमिक का कहना है सीएनजी स्टेशन के साथ धनबाद जिला में दाे जगहाें पर घरेलू गैस के लिए प्लांट खाेलने की याेजना है। इसके लिए शहर और आसपास दाे जगहाें पर स्थान चिह्नित किया गया है।
कोयलांचल के काेयलानगर और डिगवाडीह स्थित टाटा कंपनी के आवासीय काॅलाेनी में जगह मिल गई है, जहां पर गैस प्लांट खाेला जाएगा । जिला परिवहन विभाग की मानें ताे धनबाद में वाहनाें की संख्या 8 लाख से भी अधिक है। ये सभी वाहन पेट्राेल व डीजल से चल रहे हैं। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अनुसार धनबाद में काेयला के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण वाहनाें से निकलनेवाले धुएं हाे रहा है। सीएनजी प्राकृतिक गैस है। इससे प्रदूषण नहीं के बराबर है। गेल इंडिया लि. के महाप्रबंधन का कहना है कि पेट्राेल और डीजल के मुकाबले सीएनजी वाहनाें के लाइफ लाइन के लिए उपयाेगी है। नेचुरल गैस से वाहनाें का इंजन कम डिफेक्टिव हाेता है। सीएनजी से चलने वाले वाहनाें का लाइफ लाइन डेढ़ गुणा अधिक हाे जाता है। यह वाहनाें के लाइफ लाइन के लिए भी उपयाेगी है। गेल के धनबाद जाेन के महाप्रबंधक विकास भाैमिक का कहना है कि अगर काेई व्यक्ति सीएनजी स्टेशन खाेलने का इच्छुक है ताे कंपनी उन्हें सहयाेग देगी। इसके लिए शर्त है कि उस व्यक्ति काे राेड साइड में 1600 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करानी हाेगी।

 

Share This Article