17 को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
17 को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर 17 अक्टूबर को रांची आएगी। टीम में आयोग के तीनों उप निर्वाचन आयुक्त शामिल हैं। तीनों उप निर्वाचन आयुक्त 17 और 18 अक्टूबर को चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान निर्वाचन आयोग की टीम मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी अलग-अलग बैठक करेगी। इसके अलावा केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम निर्वाचन पदाधिकारी, सभी जिलों के डीसीअवं निर्वाचन पदाधिकारी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की तैयारी, मतदाता सूची सहित अन्य विषयाें पर चर्चा करेगी। उम्मीद की जा रही है कि 20 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव तिथि की घोषणा हो सकती है। निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चाैबे ने सभी डीसी व पुलिस अधिकारियाें काे तैयारी करने का निर्देश दिया है।